संजय पाटिल : नागपुर प्रेस मीडिया : १३ जून २०२० : नागपुर- सावनेर : सावनेर थाने में पदस्थ पुलिस उपनिरीक्षक को तीन हजार रुपए का रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया. आरोपी पीएसआई निशांत जुनोनकर (40) और सहआरोपी सागर नंदकिशोर गजरे (23) सावनेर निवासी है. लॉकडाउन खुलने के बाद से शराब की तस्करी जमकर चल रही है. कलमेश्वर का 25 वर्षीय शराब तस्कर सावनेर से शराब की खेप लेकर जाता है. इसकी जानकारी पुलिस को है. तस्करी करने वाले को शराब की धरपकड़ कार्रवाई से छूट देने के लिए एसआई निशांत ने 3000 रुपए की मांग की.
पुलिस कार्रवाई के डर से शिकायतकर्ता दबाव में था. इस कारण उसने एसीबी में शिकायत कर दी. एसीबी ने अपना जाल बिछाया. शिकायतकर्ता द्वारा जुनोनकर को रकम देने का स्थान कुणाल ढाबा के पास सावनेर तय किया गया. एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते ही जुनोनकर और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया.
यह कार्रवाई एसीबी की एसपी रश्मि नांदेड़कर और अपर एसपी राजेश दुधलवार के मार्गदर्शन में हुई. कार्रवाई करने वाली टीम में जांच अधिकारी संजीवनी थोरात, सिपाही प्रभाकर बले , अचल हारगुले, रेखा यादव, निशा उमरेडकर, चालक नरेंद्र चौधरी, राजेश बन्सोड़ आदि शामिल थे. जुनोनकर पर कार्रवाई की खबर से पुलिस महकमे में हलचल मच गई और सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे खूब वायरल किया. उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के दौरान देसी-विदेशी दारू की तस्करी बहुत जमकर चल रही है.
Nagpur : Kapil Nagar : ANTI-CORRUPTION Bureau (ACB) on Friday caught Police Head-constable Manohar Pralhad Patil Age about 54 , attached to Kapil Nagar Police Station Nagpur The Complainant have file the case complaint against his Relatives who involve in 'Rape' Case . Not to file or not implicating him in a criminal case, a case against him Patil demanded the money of Rs, 2500 /- The base of this Police Head-constable Manohar Pralhad Patil red handed arrested by department of ACB. ACB officers registered an offence under relevant sections of Prevention of Corruption Act against him.
0 comments: