Sunday, 12 April 2020

नागपुर :कई सरकारी राशन दुकानदार कर रहे राशन की चोरी, : संजय पाटिल

SHARE
15 की जगह 9 किलो,10 की जगह 6 किलो दे रहे अनाज

संजय पाटिल : नागपुर :  एक बार फिर राशन की दुकान में हो रही कालाबाजार का मुद्दा गरमाया है एक ओर जहां सरकार फर्जी राशन कार्ड धारक को ढूढ़ कर उनका कार्ड खत्म करने में लगी है वही दूसरी ओर शहर में कई ऐसी राशन दुकानों का पता चला है जो राशन की कालाबाजार कर रही है नागपुर के उदय नगर के वार्ड क्र .15 , प्रा .प .क .490/71 मेडिकल जोन के अंतर्गत आनेवाले राशन दुकान क्रमांक 516/76 अपना भांडार मे सरकार द्वारा जनता को मिलने वाले राशन 15 किलो गेहूं की जगह 9 किलो और 10 किलो चावल की जगह 6 किलो चावल देकर किस तरह से राशन दुकानदारो द्वारा जनता को मिलने वाले राशन की कटौती कर राशन चोरी किया जाता है और उसे कालाबाजार कर बाहर बेचा जा रहा है ,इतना ही नही राशन का बिल मांगने पर बिल भी नही दिया जाता और उलटा धमकाया जाता है की तुम्हारा राशन कार्ड बंद करवा देंगे।यह रामेश्वरनगर में भी होता है और पार्वती नगर में मेडिकल, कामठी, हुडकेश्वर, आर्यनगर, मोमीनिनपुरा, मोहन नगर,माया नगर, अंजनी, .हजारीपहाड़ और नागपुर के अन्य हिस्सों, उत्तर नागपुर के सभी दुकानों में भी होता है।


इसी के चलते राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस के पदाधिकारीयो ने आज उदय नगर स्थित अपना भंडार मे जाकर ऐसे होने वाली चोरी का खुद संज्ञान लिया और राशन की कटौती कर चोरी करते हुये रंगे हाथो पकडा और राशन दुकानदार की कालाबाजारी को उजागर किया और तुरंंत इसकी जानकारी अन्न धान्य पुरवठा अधिकारी सवाई और विभागीय ऑफीसर कांचन कांबळे  को दी गयी जिसके बाद  अधिकारी मौके पर पहुंचे और कानूनी कार्यवाही की

राष्ट्रवादी विद्यार्थी कॉंग्रेस महाराष्ट्र राज्य प्रदेश महासचिव नागेश देडमुठे ने कहा कि गरीबो के हक़ के राशन का एक दाना भी कालाबाजारी नही होने देंगे व आगे भी इसी प्रकार कार्य करते रहेंगे,जनता के साथ हो रही धोखाधड़ी करके सरकारी राशन की चोरी करने वाले दुकानदारो पर जल्द से जल्द कार्यवाही नही की गयी,उसे लाइसेंस नहीं रद्द किया गया तो राष्ट्रवादी विद्यार्थी कॉंग्रेस तीव्र आंदोलन करेगी  और आगे जो कुछ भी होगा उसके लिए सिर्फ और सरकारी प्रशासन ही जिम्मेदार होगा ।
हमने सभी राशन विभागीय अधिकारियों जैसे श्री भास्कर, सवाई, कांबले से बात की है, लेकिन वे इस राशन दुकानदारों पर कार्रवाई करने में असमर्थ हैं। और मैं संजय पाटिल ने भी कलेक्टर कार्यालय में बात की, लेकिन उन्होंने भी राशन की इस भ्रष्टाचार के बारे में कोई कार्रवाई नहीं की. 

SHARE

Author: verified_user

I AM POST GRADUATED FROM THE NAGPUR UNIVERSITY IN JOURNALISM

0 comments: