![Maharashtra Nagpur Coronavirus Update | BJP MLA Sameer Meghe ...](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/730x548/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/25/_1587804967.jpg)
संजय पाटिल : नागपुर : (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर में शुक्रवार को भाजपा विधायक ने कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के पृथक वास केंद्र को अन्यत्र ले जाने की मांग करते हुए जिला मुख्यालय के सामने प्रदर्शन किया और कहा कि यह केंद्र घनी आबादी वाले क्षेत्र में हैं जहां लोग इस महामारी को लेकर पहले से डरे हुए हैं। हिगना के विधायक समीर मेघे ने कहा कि वानादोंगरी के डॉ. बाबासाहब अंबेडकर सरकारी बाल छात्रावास में खोला गया पृथक वास केंद्र बंद किया जाना चाहिए और उसे अन्यत्र ले जाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘वानादोंगगरी 1208 हेक्टेयर में फैला है और वहां मजदूर एवं छोटे व्यापारी रहते हैं। वहां लोग पहले से ही कोरोना वायरस महामारी के कारण डरे हुए हैं। छात्रावास में पृथक- वास केंद्र को तत्काल अन्यत्र ले जाया जाना चाहिए।’’
0 comments: