संजय पाटील : नागपूर प्रेस मीडिया : 10 जून 2020 : कामठी : पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष व कांग्रेस महासचिव सुरेश भोयर ने कामठी शहर में बिजली के अंडरग्राउंड केबल डालने का कार्य और पूरे जिले में हाईमास्ट लाइट लगाने के कार्य में भारी घोटाले का आरोप लगाते हुए ऊर्जा मंत्री नितिन राऊत से मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.
भोयर ने आरोप लगाया है कि कामठी सिटी में अंडरग्राउंड इलेक्ट्रिक केबलिंग का काम रमेश इलेक्ट्रिकल प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी कर रही है. पिछले 2 वर्षों में इस कम्पनी ने सिटी में कई जगहों पर गड्ढे खोदकर रख दिए हैं. केबल के ढेर खुले में छोड़ दिए हैं जो नागिरकों के लिए जानलेवा हो सकता है. इस कम्पनी के कार्य में भारी अनियमितता व भ्रष्टाचार हुआ है. कम्पनी के बिल रोककर पूरी जांच की जानी चाहिए.
20 करोड़ का हाईमास्ट का ठेका
भोयर ने ऊर्जा मंत्री को बताया है कि सखी इलेक्ट्रिकल्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी जिले के मौदा व कामठी तहसीलों में हाईमास्ट लाइट लगाने का करीब 20 करोड़ रुपये का ठेका लिया है. कामठी नगर परिषद में बिना किसी नियोजन के भाजपा कार्यकर्ताओं की मनमर्जी से ये हाईमास्ट लगाए गए हैं. सरकार द्वारा जारी निविदा की शर्तों के अनुसार नियोजन नहीं किया गया और घटिया दर्जे का सामान उपयोग कर भारी भ्रष्टाचार किया गया है. इस कम्पनी के भी बिल रोककर पूरी जांच की जानी चाहिए.
0 comments: