Monday, 13 July 2020

नितिन गडकरी, "भारत के लिए है शानदार अवसर" :संजय पाटिल

SHARE
चीन को लेकर दुनिया भर में है असंतोष, भारत के लिए है शानदार अवसर : नितिन गडकरी


संजय पाटिल : नागपुर प्रेस मीडिया : 14 जुलाई, 2020 : नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि दुनिया कोरोनोवायरस के मद्देनजर चीन से निपटने के लिए अनिच्छुक है और उन्होंने इसे भारतीय उद्योगों के लिए एक "महान अवसर" करार दिया. गडकरी ने" न्यू इंडिया में आत्मनिर्भर भारत "पर वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा, "विश्व आर्थिक परिदृश्य बहुत अनुकूल है, चीन से निपटने के लिए दुनिया बहुत ज्यादा इच्छुक नहीं है. इसलिए यह भारतीय उद्योगों के लिए एक महान अवसर है. यह एक छिपा हुआ आशीर्वाद है. हम अधिक प्रतिस्पर्धी, गुणवत्ता के प्रति सजग हो सकते हैं और स्थिति का लाभ उठा सकते हैं, "


मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी), कृषि विकास दर और ग्राम उद्योग विकास को बढ़ाना है.

उन्होंने कहा, “विश्व बैंक ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में हमारी रैंक जरूर बढ़ा दी है लेकिन निकासी, प्रमाण पत्र और अनुपालन प्रक्रिया बहुत जटिल हैं. हम सभी प्रणालियों को डिजिटल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. हमारा उद्देश्य जीडीपी, कृषि विकास दर और ग्राम उद्योग विकास को बढ़ाना है, "

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने बताया कि उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की आय को अगले पांच वर्षों में 1 लाख करोड़ रुपये तक ले जाने की योजना बनाई है.

उन्होंने कहा, "एनएचएआई में, अभी हमें प्रति वर्ष 28,000 करोड़ रुपये की आय होती है और मेरी योजना अगले पांच वर्षों में 1 लाख करोड़ रुपये लेने की है. मैं पूरी तरह से सरकार के बजट पर निर्भर नहीं हूं."
SHARE

Author: verified_user

I AM POST GRADUATED FROM THE NAGPUR UNIVERSITY IN JOURNALISM

0 comments: