Friday, 17 July 2020

भंडारा-पवनी महामार्ग के उत्खनन कार्य मे नियमों का उल्लंघन : संजय पाटील

SHARE
Excavation

संजय पाटील : नागपूर प्रेस मीडिया : १८ जुलै २०२० : भंडारा. भंडारा-पवनी महामार्ग के विस्तारीकरण के काम पर दवडीपार बाजार खेल खलियान से मुरूम उत्खनन करके यातायात कार्य जारी है. जिस कंपनी की ओर से उत्खनन कार्य किया जा रहा है, उसमें नियमों का खुला उल्लंघन किया जा रहा है. गवार कंस्ट्रैक्शन कंपनी ने आदेस का उल्लंघन करके मुरूम का उत्खनन किया. तारा मेश्राम की खेती को नष्ट कर उक्त कंपनी उत्खनन कार्य कर रही है.
सरकार के आदेश के अनुसार गवार कंस्ट्रैक्शन कंपनी को 1 हजार ब्रास उत्खन्न करके कृषि जमीन यथास्थिति करके देने के आदेश दिए गए थे. लेकिन इस कंपनी ने मंजूर की गई जगह से ज्यादा जगह पर उत्खनन किया. कहा जा रहा है कि 7 हजार ब्रांस मुरूम उत्खनन किया गया. सात माह बीत जाने के बाद कंपनी ने जमीन की मालिक को उसकी जमीन को मूलरूप में वापस नहीं की. कंपनी की ओर से उत्खन्न स्थल की महिला मालिक को नुकसान भरपाई के नाम पर अभी तक कुछ भी नहीं दिया गया है. बार-बार उसे कंपनी की ओर से धमकियां जरूर दी जाती हैं. तीन साल में तीन लाख रूपए का नुकसान होने के बावजूद महिला किसान को एक पाई भी नहीं दी गई है.
Roads of Badnera lying in pits, administration ignored
SHARE

Author: verified_user

I AM POST GRADUATED FROM THE NAGPUR UNIVERSITY IN JOURNALISM

0 comments: