
संजय पाटिल द्वारा
नागपुर-----तीन बार सांसद रहे वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए)चुनाव आयोग ने प्रकाश अंबेडकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की हैदर्ज की है करवाई है। यह एफआईआर उनके बयान के लिए दर्ज कराई गई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर उनकी सरकार आ गई तो वह चुनाव आयोग को दो दिन के लिए जेल भेज देंगे। प्रकाश आंबेडकर ने आरोप लगाया था कि चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी के रूप में काम कर रहा है।
महाराष्ट्र के यवतमाल जिले की रैली में आंबेडकर के इस बयान पर संज्ञान लेते हुए राज्य चुनाव आयोग ने स्थानीय चुनाव अधिकारियों से मामले पर रिपोर्ट तलब की है। आंबेडकर ने गुरुवार को एक रैली में कहा था, ‘हमने अपने 40 जवान खो दिए (पुलवामा हमले में) लेकिन फिर भी चुप हैं। हमें कहा गया है कि पुलवामा हमले पर बात ना की जाए। चुनाव आयोग हमें चुप कैसे करा सकता है? हमारे संविधान में हमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता दी गई है। मैं भाजपाई नहीं हूं। अगर मैं सत्ता में आया तो चुनाव आयोग को दो दिन के लिए जेल भेजूंगा।’ ‘मैंने यह बात समान परिप्रेक्ष्य में की थी लेकिन मेरे चुनाव आयोग पर दिए बयान को ही मुद्दा बनाया गया।’
‘वंचित बहुजन आघाडी’ (वीबीए) आंबेडकर के नेतृत्व वाले भारिप बहुजन महासंघ और असदुद्दीन ओवैसी एआईएमआईएम का एक गठबंधन है। वीबीए ने राज्य में 48 लोकसभा सीट पर उम्मीदवार उतारें हैं। महाराष्ट्र में 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को चार चरण में मतदान होंगे।
0 comments: