संजय पाटिल: नागपुर प्रेस मीडिया 9: 7: 2020 : नागपुर. सीताबर्डी थाना अंतर्गत प्रापर्टी इनवेस्टमेंट के नाम पर एक व्यक्ति से 5.50 करोड़ रुपये की ठगी किये जाने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद प्रापर्टी में निवेश करने वाले लोगों में खलबली मच गई है. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी में न्यू कॉलोनी सदर निवासी जाहीद मिर्झा बेग, जाफर नगर निवासी गौतम सिंह, बंटी शैलेंद्र शॉ, आशिष जैन, प्रशांत सतलारकर, झिंगाबाई टाकली निवासी सुजीत कुमार, नईम खान, वाकेकर फॅमेली शामिल है.
फर्जी दस्तावेज बनाकर कराया निवेश
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी निमदेवी नगर, वांझरा माजरी हेलगांव कामठी रोड निवासी सुशील रमेश कोल्हे यह अपने भाई पंकज कोल्हे के साथ मिलकर सीताबर्डी थाना क्षेत्र के सिविल लाइन, एजीएम कार्पोरेशन, उत्कर्ष अपार्टमेंट में डिजिटल एडवरटाइजिंग कम्पनी चलाते है. पिछले 2 वर्ष में आरोपियों ने फरियादी से संपर्क कर प्रॉपर्टी व्यवसाय में ज्यादा फायदे का लालच दिखाकर उसे इनमेस्टमेंट के लिए उक्साया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी निमदेवी नगर, वांझरा माजरी हेलगांव कामठी रोड निवासी सुशील रमेश कोल्हे यह अपने भाई पंकज कोल्हे के साथ मिलकर सीताबर्डी थाना क्षेत्र के सिविल लाइन, एजीएम कार्पोरेशन, उत्कर्ष अपार्टमेंट में डिजिटल एडवरटाइजिंग कम्पनी चलाते है. पिछले 2 वर्ष में आरोपियों ने फरियादी से संपर्क कर प्रॉपर्टी व्यवसाय में ज्यादा फायदे का लालच दिखाकर उसे इनमेस्टमेंट के लिए उक्साया.
आरोपियों ने उसे स्मृती टॉकिज के सामने स्थित चर्च की जमीन, चेकर्स होटल के सामने की जमीन, जरीपटका थाने से लगी श्मशान की जमीन और वाकेकर फैमेली की मौजा बाभुलखेडा बेसा रोड, शताब्दी चौक की जमनी में इनवेस्टमेंट के लिए कहा. तीनों स्थानों की जमीन के नकली दस्तावेज बनाकर वह असली है यह बाताया. आरोपियों पर विश्वास कर फरियादी ने अलग-अलग जमीन में कुल 5,50,00,000 रुपये निवेश किये. कुछ समय बाद सारी सच्चाई सामने आने के बाद फरियादी ने अपने निवेश की राशि वापस मांगी. पैसे नहीं देने पर फरियादी ने आरोपियों के खिलाफ सीताबर्डी थानें में शिकायत की. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर आरोपियों को पकडने की कार्रवाई कर रही है.
Sitabuldi police booked seven persons for duping two businessmen brothers of Rs 5.55 crore. The fraudsters created bogus documents of properties and promised huge returns to the victims on the investments, officials said. The accused have been identified as Jahid Mirza Baig, a resident of New Colony, near Punam Chambers, Sadar; Gautam Singh, a resident of Jafar Nagar; Bunty Shailendra Shaw, Ashish Jain, Naim Khan, all residents of Nagpur; Prashant Satlakar, a resident near VCA stadium, Sadar; Sujeet Kumar, a resident of Jhingabai Takli; and Wakekar family, a resident of Shatabdi Chowk, Besa road, Nagpur.
According to police, complainant Sushil Ramesh Kolhe (29), a resident of Plot No. 108, Nimdevi Nagar, Wanjhara, Kamptee Road, Nagpur and his brother Pankaj Kolhe are the owners of a Digital Advertising company. They came in contact with the accused persons in year 2018. The accused allegedly told the complainants that they having properties near a Church, in front of Smruti Cinema Theatre; Checkers Hotel, near VCA Stadium, Sadar; a land near cremation ground in Jaripataka area and a property owned by Wakekar family near Shatabdi Chowk.
The accused allegedly told the complainants that they would secure huge profits on investment in these properties as they are going launch big residential and commercial schemes. They also fabricated documents of ownership right on the properties and showed it to the complainants to gain their confidence.
The complainants invested a total of Rs 5.55 crore in the properties. After not receiving a single penny as profit, Kolhe brothers approached the accused and asked them to return their invested money. Sushil Kolhe depressed over losing of money and consumed sleeping pills, police said. Kolhe brothers approached Sitabuldi police and lodged a complaint against the accused. After verifying investment documents, Sitabuldi police registered a case under Sections 420, 466, 468, 467, 471 and 34 of the Indian Penal Code. Further investigation is on.
0 comments: